National: पेट में 6 करोड़ की हेरोइन छिपाकर लाया था शख्स, मेडिकल जांच के दौरान मिला 99 कैप्सूल

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने युगांडा के नागरिक को गिरफ्तार किया है। कस्टम के अफसरों ने 6 करोड़ से ज्यादा रकम की हीरोइन बरामद किया है, जिसे कैप्सूल के अंदर पाउडर के रूप में भरकर लाया गया था.उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. बता दें कि गिरफ्तार करने के बाद कस्टम की टीम ने आरोपी के 9 दिन तक टेस्ट कराए गए और फिर पेट से 99 कैप्सूल निकले.

मेडिकल टेस्ट के दौरान इसके बॉडी के अंदर संदिग्ध पदार्थ होने की जानकारी मिली. उसके बाद 9 दिनों तक मेडिकल एग्जाम के बाद इसके पेट के अंदर से 99 कैप्सूल बरामद किए गए. जिसमें से 921 ग्राम सफेद पाउडर मिला. जांच में पाया गया की वह सफेद पाउडर हीरोइन है. उसके बाद इस हवाई यात्री के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इसे गिरफ्तार कर लिया गया, अब आगे की जांच की जा रही है. 

Exit mobile version