छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 जून को बीजापुर, बस्तर और सुकमा जिले को देंगे 642 करोड़ रुपए के विकास कार्याें की सौगात

रायपुर।  (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बीजापुर, बस्तर और सुकमा जिले को 641 करोड़ रूपए के विकास और निर्माण कार्याें की सौगात देंगे। जिसमें बीजापुर जिले को 380.36 करोड़, बस्तर को 167.21 करोड़ तथा सुकमा जिले को 94.10 करोड़ रूपए के विकास कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बघेल विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान तीनों जिलों के महिला स्व-सहायता समूह एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का भी मूल्यांकन करेंगे।

 (Chhattisgarh)  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर जिले में 99.30 करोड़ रूपए के लागत के 46 कार्याें का भूमिपूजन एवं 67.91 करोड़ रूपए की लागत वाले 24 कार्याें का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह बीजापुर जिले में 248.44 करोड़ की लागत के 425 कार्याें का भूमिपूजन एवं 131.92 करोड़ रूपए की लागत के 296 कार्याें का लोकार्पण तथा सुकमा जिले में 53 करोड़ की लागत वाले 31 कार्याें का भूमिपूजन एवं 41.10 करोड़ की लागत वाले 57 कार्याें का लोकार्पण होगा।

Related Articles

Back to top button