Uncategorized

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला

श्नीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद घाटी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही घाटी में सेना पर आतंकी हमले की घटना हुई थी, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे.

बता दें कि इससे पहले 21 दिसंबर 2023 को बड़ा आतंकी हमला हुआ था. यह हमला राजौरी में हुआ था, जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे, जबकि तीन जवान घायल थे. अधिकारियों ने बताया था कि आतंकियों ने सेना की 2 गाड़ियों पर हमला कर दिया था. वह घात लगाकर बैठे हुए थे. भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना के वाहनों पर अटैक कर दिया था. जम्मू स्थित रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में ‘कड़ी खुफिया जानकारी’ के आधार पर एक दिन पहले रात को पुंछ के थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में धेरा की गली के सामान्य इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई थी.

Related Articles

Back to top button