National: 350 करोड़ की टैक्स चोरी, तापसी के घर से 5 करोड़ मिले, IT अधिकारियों का खुलासा

मुंबई। (National) बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ लोंगों के यहां छापेमारी की जांच चल रही है.
आयकर विभाग को 350 करोड़ रुपये की टैक्स गड़बड़ी का पता चला है. कंपनी के अधिकारी 350 करोड़ रुपये के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाए हैं. (National) तो वहीं तापसी पन्नू के नाम पर 5 करोड़ की कैश रिस्पिट रिकवर हुई है जिसकी जांच जारी है.
(National) सूत्रों के अनुसार, विभाग ने कहा कि आयकर विभाग को 350 करोड़ रुपये की टैक्स गड़बड़ी का पता चला है.
आयकर विभाग ने कहा कि 3 मार्च (बुधवार) से 2 बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस, एक अभिनेत्री और मुंबई की 2 टैलेंट मैनेजमेन्ट कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
ये छापेमारी मुंबई, दिल्ली, पुणे और हैदराबाद में चल रही है. ऑफिस और आवास समेत मिलाकर कुल 28 जगहों पर छापेमारी हो रही है.