बिज़नेस (Business)

National: टाटा ग्रुप बना एअर इंडिया का विजेता, बन गया मालिक, मंत्रियों के समूह की मंजूरी

नई दिल्ली। (National) दिवालिया होने के कगार पर पहुंच चुकी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को टाटा संस के हवाले करने को मंत्रियों के समूह से मंजूरी मिल गयी है।

इस मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया के लिए टाटा संस की बोली को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह के समक्ष रखा गया था। (National) जिसे मंजूरी मिल गयी है। इसके लिए स्पाइस जेट के अजय सिंह ने व्यक्ति स्तर पर बोली लगायी थी।

MP के इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

(National) हालांकि अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन एक दो दिनों में इस संबंध में सरकार की आरे से जानकारी दिये जाने की संभावना है।

1932 में टाटा एयरलाइंस के नाम से शुरू हुआ था एअर इंडिया

टाटा समूह ने अक्तूबर 1932 में टाटा एयरलाइंस के नाम से एअर इंडिया की शुरुआत की थी। इसके बाद 1953 में भारत सरकार ने एयर कॉर्पोरेशन एक्ट पास किया और फिर टाटा समूह से आधे से अधिक हिस्सेदारी खरीद ली।

Bilaspur: कचरे की जगह हो रहा मिट्टी अपलोड, नगर निगम सभापति ने करोड़ों के घोटाले का खोला पोल….अधिकारी भी बचते फिर रहे….जानिए क्या है पूरा मामला

कर्ज में डूबने लगी एअर इंडिया

हाल के कुछ सालों में एअर इंडिया कर्ज में डूबने लगी। जिसके बाद सरकार ने इसे निजी हाथों में सौपने का फिर से विचार किया। आखिरकार सरकार ने फैसला किया कि कई हजार करोड़ रु. के घाटे में चल रही एअर इंडिया को निजी हाथों में सौंप दिया जाए। कैबिनेट ने पहले ही इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी।

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी विनिवेश प्रस्ताव की मंजूरी

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के समय से विनिवेश के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई थी। लेकिन आगे की राह कैसी होगी और हिस्सेदारी कितनी बेची जाएगी। यह निर्णय मंत्रियों की समिति पर छोड़ दिया गया। जो उस समय बनाई गई।
कंपनी पर 60074 करोड़ रुपये का कर्ज था। 31 मार्च 2019 तक कंपनी पर 60074 करोड़ रुपये हो गया । अब 67 साल बाद पुन: से एयर इंडिया टाटा संस की होगी।

स्पाइस जेट को हराकर टाटा संस ने जीती बोली

एयर इंडिया सूत्रों के मुताबिक स्पाइस जेट को हराकर टाटा संस ने बोली जीती है। एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 50 प्रतिशत शामिल है।

Related Articles

Back to top button