नई दिल्ली। (National) 1 मई से पूरे देश में 18 के ऊपर को कोरोना वैक्सीन लगने वाला था. लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिये. साथ ही वैक्सीन की कीमतों को लेकर राज्य सरकार ने वैक्सीन कंपनियों से चर्चा की. जिसके बाद आज राहतभरी खबर सामने आ रही है. (National) कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ने एक डोज पर 100 रुपए कम कर दी है.
(National) सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्यों को कोविशील्ड का एक डोज अब 400 रुपए की जगह 300 रुपए में दिया जाएगा.हालांकि, सीरम ने वैक्सीन के एक डोज की कीमत सिर्फ राज्य सरकारों के लिए घटाई हैं. निजी अस्पतालों के लिए कीमतें कम नहीं हुई हैं. यानी, निजी अस्पतालों को अभी भी कोविशील्ड का एक डोज 600 रुपए में ही मिलेगा.