देश - विदेश
National: 1100 मरीजों की जिदंगियां दांव पर, LNGP अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत, राघव चड्ढा बोले- आधे घंटे में पहुंच रहा

नई दिल्ली। (National) दिल्ली में कोरोना विस्फोटक हो चुका है. कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली LNGP अस्पताल में सिर्फ दो घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है. यहां 1100 मरीज भर्ती हैं. समय पर ऑक्सीजन सप्लाई ना होने पर मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है.
(National) दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बने पेंटामेड अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत है. यहां 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और बाकी 45 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. अस्पताल में 11 बजे तक की ही ऑक्सीजन बची हुई है.
LNGP अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी पर आप नेता राघव चड्ढा ने अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि अगल तीस मिनट में एलएनजेपी अस्पताल को लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाएगा. क्रायोजेनिक टैंकर के जरिए सप्लाई की जा रही है. टैंकर रास्ते में है.