नई दिल्ली। (National) किसान आंदोलन के बीच कोरोना के हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है. दरअसल, निजामुद्दीन स्थित मरकज केस और कोविड लॉकडाउन के दौरान भीड़ इकट्ठा करने की परमिशन देने मामले में जनहित याचिका दायर की गई थी. (National) जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई है.
(National) सुनवाई करते हुए सीजेआई एसए बोबड़े ने केंद्र से पूछा कि विरोध कर रहे किसान क्या कोविड के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं? आपने मरकज की घटना से क्या सीखा है? कोरोना से बचाव सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है. अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो तबलीगी जमात की तरह ही दिक्कत हो सकती है.