देश - विदेश

सब्जियों की महंगाई से लगा ‘करंट’…प्याज से लेकर टमाटर ने रुलाया

नई दिल्ली। दिवाली नजदीक आ चुकी हैं..त्यौहारी सीजन में सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है..फेस्टिव सीजन में घर और किचेन का बजट कैसे बनाया जाए जिससे धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दिवाली जैसे पर्व पर खाने-पीने से लेकर सजावटी सामानों की बढ़ती कीमत उन्हें परेशान ना करे, यही बड़ा सवाल है. इस समय चाहे आप सब्जी लेने के लिए पास की लोकल मंडी में चले जाएं या ऑनलाइन सब्जियां मंगवाएं, आपको ज्यादा दाम ही देने पड़ेंगे. जानिए आपको परेशानी में डालनी वाली सबसे ज्यादा वो कौनसी सब्जियां हैं जिनके दाम इस समय आसमान पर पहुंचे हुए हैं.

सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम देखें तो आपको महंगाई का करेंट लग सकता है, जैसे यहां प्याज 70-80 रुपये किलो है और टमाटर 90-100 रुपये प्रति किलो पर है. आलू के दाम 40-50 रुपये प्रति किलो पर हैं.

ऑनलाइन सब्जी मंगाने पर आपको कितना देना पड़ेगा दाम
हमने यहां ग्रोफर्स के रेट लिए हैं जो ताजा सब्जियों के लिए ऑनलाइन डिलिवरी क्षेत्र में अच्छी बाजार हिस्सेदारी रखता है. इस पर सब्जियों के दाम देखें तो यहां आपको काफी अंतर देखने को मिलेगा. यहां टमाटर 120 रुपये किलो तो आलू 50 रुपये किलोग्राम पर मिलेंगे. यहां पर फ्रेंच बीन्स के रेट 180 रुपये किलो तक हैं. भिंडी 90 रुपये किलो तो फूलगोभी 100 रुपये किलो के रेट पर मिल रही है. लहसुन 400 रुपये किलो पर है यानी इसकी महंगाई तो सातवें आसमान पर है.

Related Articles

Back to top button