ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

WRS कॉलोनी में अवैध भवन में प्रार्थना सभा पर हंगामा, बजरंग दल और विहिप ने किया विरोध

रायपुर। रायपुर की WRS कॉलोनी में एक अवैध भवन में चल रही प्रार्थना सभा के विरोध में रविवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुट गए। विरोध प्रदर्शन के चलते इलाके में तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए पुलिस और आरपीएफ के जवानों की भारी तैनाती की गई है।

बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें बीते कुछ दिनों से धर्मांतरण की गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के विरोध में वे विहिप कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे। वर्मा का कहना है कि यह भवन पहले भी रेलवे द्वारा गिराया जा चुका है, लेकिन उसके बाद मिशनरी संगठनों ने फिर से अवैध निर्माण कर यहां प्रार्थना सभाएं शुरू कर दीं, जिनका उद्देश्य मासूम हिंदुओं का कथित धर्मांतरण बताया जा रहा है।

वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि बजरंग दल और विहिप किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की है कि वह इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई करे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों पर सख्ती से रोक लगाई जाए जो किसी समुदाय विशेष को लक्षित कर रहे हों। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। वहीं रेलवे प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button