Uncategorized

National: प्रधानमंत्री मोदी की हाईलेवल मीटिंग, कोरोना संकट और वैक्सीनेशन पर चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) शनिवार को एक हाईलेवल मीटिंग करेंगे. मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और नीति आयोग से जुड़े सीनियर अफसर शामिल होंगे. बैठक में देश में जारी कोरोना संकट को लेकर चर्चा होगी. पीएम को सरकार की तैयारी के बारे में भी बताया जाएगा. मीटिंग में वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

इस इसके अलावा आज शाम को 5 बजे प्रधानमंत्री चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) पर भी मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में सरकार के सीनियर अफसर तो रहेंगे ही, साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

तीन दिन पहले ही 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना (Corona) के हालात पर हाईलेवल मीटिंग की थी. उस मीटिंग में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस से निपटने पर भी चर्चा हुई थी.

Related Articles

Back to top button