National: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे पर सियासी बयानबाजी शुरू, बीजेपी विधायक ने कहा- जिनको भारत में डर लग रहा , वे सभी चल जाए अफगानिस्तान

नई दिल्ली। (National) अफगानिस्तान और तालिबान के कब्जे को लेकर भारत में सियासी बयानबाजी शुरू हो चुका है. बिहार से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने ऐसा बयान दिया है कि इसके बाद विवाद होना तय माना जा रहा है. उन्होंने बयान में कहा कि ‘अफगानिस्तान के हालात से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं. वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है.’
(National) जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी (JDU leader Ghulam Rasool Baliyavi) के सभी धर्मों के लोगों को भारत लाने के बयान पर जब उनसे पूछा गया तब उन्होंने कहा कि ‘धर्म के नाम पर देश बंट गया, ये लोग फिर बांटेंगे. अगर भारत के लोग नहीं संभले तो भारत भी अफगानिस्तान और तालिबान बन जाएगा. लोग समझ नहीं रहे हैं और सिर्फ वोट के चश्मे से देख रहे हैं.’ उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भारतीयों को अफगानिस्तान को देखने और उससे सीखना चाहिए.
(National) इससे पहले यूपी से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP from UP Dr. Shafiqur Rahman Burke) ने मंगलवार को तालिबान का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि अपने देश को आजाद कराया है. उन्होंने कहा था, हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया. तालिबान ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया. इसके बाद बुधवार को उनके खिलाफ IPC की धारा 153 A, 124 A और 295 A के तहत केस दर्ज किया गया है.