देश - विदेश

National: कुमार विश्वास के घर पहुंची पुलिस, सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान को दी ये चेतावनी

नई दिल्ली। आप पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के घर बुधवार की सुबह पंजाब पुलिस पहुंची. इस बाबत उन्होंने कुछ तस्वीरें ट्वीट की. इस ट्वीट में उन्होंने AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान को चेतावनी दी. तस्वीरों में देखा जा सकता है पुलिस के कुछ जवान कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़े हैं.

कुमार विश्वास से ट्विटर हैंडल से उनके घर के बाहर खड़ी पुलिस की तस्वीरें ट्वीट कीं. तस्वीरें ट्वीट करने के साथ ही कुमार विश्वास ने पंजाब सीएम भगवंत मान को चेतावनी  भी दी. कुमार ने ट्वीट किया- “सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है.एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा.

बता दें कि पंजाब में चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने आप और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने देश को तोड़ने की कोशिश की थी. उन्होंने केजरीवाल से इसको लेकर जवाब भी मांगा था. कुमार ने कहा था कि केजरीवाल अलगाववादियों के समर्थन से सरकार बनाना चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button