National: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी बोले- केंद्र-राज्य साथ मिलकर काम करें, विकास प्राइम एजेंडा हो

नई दिल्ली। (National) नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी को पीएम मोदी संबोधित कर रहे हैं.  बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने कोरोना (Corona)  के दौरान देखा है कि कैसे केंद्र और राज्य सरकारों ने राष्ट्र को सफल बनाने में एक साथ काम किया है.

(National) इससे विश्व स्तर पर देश की सकारात्मक छवि बनी है. कई राज्यों ने तेज गति से विकास का काम किया है. केंद्र-राज्य साथ मिलकर काम करें, विकास प्राइम एजेंडा होना चाहिए.

(National) पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म को और अधिक सार्थक बनाना और यही नहीं हमें प्रयत्न पूर्वक कम्पटेटिव को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म को न सिर्फ राज्यों के बीच, बल्कि डिस्ट्रिक्ट लेवल तक ले जाना ही होगा ताकि विकास की स्पर्धा निरंतर चलती रहे.

Exit mobile version