देश - विदेश

National: ऑक्सीजन संकट के बीच सुखद खबर, दिल्ली को पहली बार 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कही ये बात

नई दिल्ली। (National) देश की राजधानी में ऑक्सीजन संकट के बीच सुखद खबर मिल रही है. दिल्ली में ऑक्सीजन कोटा भी बढ़ाया गया है. पहली बार बुधवार को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भी दी गई है. खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि केंद्र की तरफ से पहली बार उन्हें 730 MT ऑक्सीजन भेजी गई है. इस बात के लिए उन्होंने सरकार और कोर्ट का शुक्रिया भी अदा किया है. (National) लेकिन सीएम की तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि उन्हें दिल्ली के लिए रोज 700 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन चाहिए. सिर्फ एक दिन इतनी ऑक्सीजन मिलने से इस संकट को दूर नहीं किया जा सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि केंद्र की तरफ (National) से दिल्ली को अब लगातार 700 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाएगी.

केजरीवाल बोले- अब कई लोगों की जान बचाई जाएगी केजरीवाल की तरफ से ये भी बताया गया है कि अब तमाम अस्पतालों को बेड बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं. उनके मुताबिक क्योंकि पहले अस्पतालों के पास पर्याप्त ऑक्सजीन नहीं था, ऐसे मे वहां पर ज्यादा बेड नहीं बढ़ाए जा सकते थे. लेकिन अब जब दिल्ली को मांग के मुताबिक ऑक्सीजन मिला है, ऐसे में अस्पतालों को भी बेड बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं. सीएम ने उम्मीद जताई है कि ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ने से अब दिल्ली में कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी और इस कोरोना संकट से प्रभावी अंदाज में लड़ा जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button