देश - विदेश
National: संसद टेलीविजन का यू ट्यूब चैनल हैक, नाम बदलकर कर दिया था ‘एथरम’, पौने चार बजे दोबारा चालू

नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टेलीविजन के यू ट्यूब चैनल को सोमवार की रात कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया। हालांकि संसद टेलीविजन की सोशल मीडिया टीम ने कुछ घंटे में चैनल को फिर से चालू कर दिया।
संसद टेलीविजन की ओर से मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि उसके यू ट्यूब चैनल को सोमवार रात एक बजे कुछ अनाधिकृत गतिविधियों के चलते हैक कर लिया गया।
हैकरों ने चैनल का नाम भी बदल कर ‘एथरम’ कर दिया था। संसद टेलीविजन की सोशल मीडिया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ घंटे की मशक्कत के बाद तड़के पौने चार बजे चैनल को हैकरों से मुक्त कराकर दोबारा चालू कर दिया।