देश - विदेश

National: अब इंतजार होगा खत्म, अब पहले की तरह फिर से पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन, रेलवे ने दी ये जानकारी

नई दिल्ली।(National) कोविड-19 महामारी के कारण करीब सात महीने तक बंद रहने के बाद नियमित ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होगा। रेलवे बोर्ड ने शुरुआती चरण में विशेष सेवा के रूप में राजधानी, दुरंतो और शताब्दी समेत 39 जोड़ी एसी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है।

(National) रेलवे बोर्ड ने आज एसी शयनयान वाली 26 जोड़ी ट्रेनों और एसी चेयर कार वाली 13 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी दी है। सभी जोन महाप्रबंधकों से इन ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू करने के कहा गया है। इसके अलावा भारतीय रेलवे पर्यटन एवं खानपान निगम (आईआरसीटीसी) ने भी दो तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की है।

Chhattisgarh: वन मंत्री ने कहा- लेमरू हाथी रिजर्व से नहीं होगा किसी गांव का विस्थापन

(National) गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते मार्च में लॉकडाउन की घोषणा हुई थी। जिसके बाद ट्रेनो का परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया था। लेकिन मई में कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अनुमति रेलवे ने दी थी। जिससे लॉकडाउन में फंसे लोग अपने घर पहुंच सके। इसके बाद धीरे-धीरे क्लोन ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। त्यौहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने कुछ रूट पर क्लोन ट्रेन चलाने की अनुमति दी।  

Related Articles

Back to top button