National: अब चाय का स्वाद होगा फीका, दूध के दामों में बढ़ोत्तरी, आम आदमी को एक ओर झटका

नई दिल्ली। (National) आम लोगों को महंगाई का एक ओर झटका लग सकता है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बाद अब दुध के दाम बढ़ते है तो आम आदमी को फिर से जोरदार झटका लगने वाला है। इससे आमजन की जिंदगी पर बहुत घातक असर पड़ेगा। इस दौरान दूध उत्पादकों ने मांग की है कि दूध के दाम 55 रुपये लीटर तक बढ़ा दिए जाएं क्योंकि महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से उनके आर्थिक हालात खराब हो गए हैं।
(National) ऐसे में दूध को लेकर रतलाम के कुछ गांवों में उत्पादकों ने कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। इस पर रतलाम मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को 25 गांवों की एक बैठक हुई दूध के दाम बढ़ाए जाने पर सहमति बनी हैं।(National) 1 मार्च से दूध के दाम बढ़ जाएंगे।
आपको बता दें कि दूध उत्पादकों ने बीते साल भी दूध के दाम बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। और यही वजह है कि दूध उत्पादकों को आज भी उतने रुपये में दूध बेचना पड़ रहा है जितने में वो 2 साल पहले बेचते थे।