प्रयागराज रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट और SC को बम से उड़ाने की धमकी; जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। प्रयागराज रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह केस के पक्षकार और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे को सोमवार रात वॉट्सऐप पर पाकिस्तान नंबर से भेजे गए वॉइस मैसेज के जरिए दी गई. आशुतोष ने बताया कि सोमवार रात 1:37 बजे से 1:40 बजे के बीच उन्हें पाकिस्तान के नंबर +923161832314 से छह धमकी भरे वॉइस मैसेज आए. इन मैसेज में धमकी देने वाले ने कहा, “हाईकोर्ट को क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे. 19 नवंबर को बम धमाके करेंगे.” इसके बाद 2:36 बजे वॉट्सऐप कॉल करके फिर धमकी दी गई.
धमकी देने वाले ने कहा कि 19 नवंबर की सुबह सबसे पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन और फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाया जाएगा. उसने कहा कि हिंदुस्तान के सभी बड़े मंदिरों को निशाना बनाया जाएगा. आशुतोष का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें धमकी मिली है. उन्होंने बताया कि मथुरा, प्रयागराज, कौशांबी और फतेहपुर में पहले भी धमकियों को लेकर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. हाल ही में आशुतोष ने शाही ईदगाह में अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल करने की शिकायत की थी, जिस पर बिजली विभाग और पुलिस ने कार्रवाई की थी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए आशुतोष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि धमकी देने वाले का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.