देश - विदेश

National: बीते 24 घंटे में 200 से अधिक मौत, 47 हजार के करीब मौत, पढ़िए स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

नई दिल्ली। (National) देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 47 हजार के करीब नये मामले सामने आये हैं और दो सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 46,951 नये मामले दर्ज किये गये जबकि रविवार को यह संख्या 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।

(National)  इस बीच देश में अब तक चार करोड़ 50 लाख 65 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

(National) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 46,951 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 16 लाख 46 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 21,180 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,11,51,468 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 25,559 से बढ़ने से 3,34,646 हो गये हैं। इसी अवधि में 212 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,967 हो गयी है।

Related Articles

Back to top button