Uncategorized

National: 1100 से अधिक छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, CBSE के मार्किंग स्कीम से खुश नहीं छात्र

नई दिल्ली। (Nationa) CBSE के जिस फार्मूले को उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने हरी झंडी दी थी. देशभर के 11 छात्रों ने वकील मनु जेटली के लिए जरिए याचिका दायर की. याचिका दायर कर इस स्कीम पर सवाल उठाते हुए कुछ सुझाव भी दिए हैं.

अपनी याचिका में कंपार्टमेंट, पिछले कई सालों से पास होने की उम्मीद में इम्तिहान देने वाले, पत्राचार से बारहवीं करने वाले, ड्रॉप आउट, प्राइवेट छात्रों (drop out, private students) के लिए भी नीति बनाने की मांग की है. इन वर्गों के तहत परीक्षा देने वाले छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों आदि की स्वास्थ्य सुरक्षा सहित सभी जरूरी इंतजाम करने के मुद्दे भी याचिका में उठाए गए हैं.

(Nationa) Cसुप्रीम कोर्ट ने 03 जून को CBSE को 12वीं की परीक्षाओं की मार्किंग स्कीम (marking scheme) बनाकर कोर्ट में पेश करने को कहा था. बोर्ड ने 17 जून को अपना फार्मूला कोर्ट को दिया जो कोर्ट ने मंजूर करते हुए रिकॉर्ड पर लिया.(Nationa) C लेकिन याचिकाकर्ता छात्रों का कहना है कि इन वर्गों के छात्रों और परीक्षार्थियों को लेकर नई स्कीम उदासीन है. ये संविधान में दिए गए बुनियादी अधिकारों में समानता के अधिकारों के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है.

Related Articles

Back to top button