National: मंत्री धनंजय मुंडे ने स्वीकारी विवाहेत्तर संबंधों की बात, भाजपा ने की इस्तीफे की मांग, जानिए क्या कहा

मुंबई। (National) महाराष्ट्र (Maharashtra) के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने शादी से पहले संबंधों की बात कबूली है. उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए विवाहेत्तर संबंधों की बात कबूल की है. जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। महाराष्ट्र बीजेपी ने आक्रामक रूख अपनाते हुए धनंजय मुंडे से इस्तीफे की मांग की है।
(National) धनंजय मुडे (Dhananjay Munde) ने कहा कि महिला की बहन के साथ सहमति से परस्पर संबंध थे। इससे दो बच्चे हैं। जिनका पालन पोषण में कर रहा हूं।(National) बच्चों को मैंने अपना नाम भी दिया है।
Suicide: वेतन ना मिलने से परेशान चल रहा था स्वीपर, उठाया खौफनाक कदम, रोष में कर्मचारी
वहीं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष उमा खापरे ने इस संबंध में कहा है कि हिंदू धर्म में दो पत्नियां अमान्य है। धनंजय मुंंडे ने इस्तीफा नहीं दिया तो हम सड़क पर उतर जाएंगे।