देश - विदेश
National: अचानक से टूट गया महापंचायत का मंच, गिरे राकेश टिकैत, मचा भगदड़

नई दिल्ली। (National) महापंचायत से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, महापंचायत में बना हुआ मंच टूट गया है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि मंच पर तय सीमा से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिस वजह से मंच टूट पड़ा। बता दें कि जब मंच टूटा तो राकेश टिकैत भी वहां पर मौजूद थे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है और किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा रही है।
National: नहीं रहे स्वामी ओम, बिग बॉस 10 में मचाया था घमासान, 2 महीने पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव,
(National) गौरतलब है कि इससे पहले किसानों की महापंचायत में केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ है। इस प्रस्ताव में कृषि कानूनों की वापसी, (National) एमएसपी (MSP), किसानों पर दर्ज किए गए केस की वापसी की मांग की गई है।