देश - विदेश

National: दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, केजरीवाल सरकार का ऐलान

नई दिल्ली। (National) दिल्ली सरकार सूबे में लगे लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. सीएम केजरीवाल ने इस बात का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हमने विचार करने के बाद इस यह फैसला लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. National: इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाना बहुत जरूरी हो गया था.

National: सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन आखिरी हथियार है. जिस तरह से केस बढ़ रहे थे. आखिरी हथियार इस्तेमाल करना जरूरी हो गया था. अभी भी कोरोना का कहर जारी है. इसलिए हमने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. 3  मई को सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

दिल्ली में बीते शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए. चिंता की बात ये रही बीते 24 घंटे में दिल्ली में रिकॉर्ड 357 मौतें हुईं. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इतना ही नहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 32.27% हो गया. फिलहाल राजधानी में 93,080 मरीजों का इलाज चल रहा है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 348 मरीजों की मौत हुई थी.

Related Articles

Back to top button