देश - विदेश
National: धमाके से दहला कर्नाटक, टूटी सड़के, अभी तक 8 लाशें बरामद, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

बैंगलोर। (National) कर्नाटक के शिमोगा में बीती रात हुए धमाके में कुल 8 लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट डाइनामाइट के कारण हुआ. अभी इसको लेकर जांच की जा रही है. दो शवों को बरामद किया जा चुका है.
(National)स्थानीय पुलिस के मुताबिक, शिमोगा शहर से करीब 5 किमी. की दूरी पर है. गुरुवार रात करीब साढ़े दस के आसपास जोरदार आवाज सुनाई दी. (National)जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शिकायत की, साथ ही सोशल मीडिया पर भी स्थानीय लोगों ने इस धमाके का जिक्र किया.
ये धमाका एक ट्रक में हुआ है, जिसमें जिलेटिन मौजूद था. इसी ट्रक में मौजूद 6 मजदूरों की मौत हो गई है, धमाके का असर आसपास के घरों तक हुआ है. मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा ने इस मामले की हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही दोषियों को सख्त सजा देने की बात कही है.