देश - विदेश

National: नहीं रहे जसवंत सिंह, पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी श्रंद्धाजलि,पार्टी में शोक

नई दिल्ली। (National) भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जसंवत सिंह का आज तड़के निधन हो गया। उन्होंने 1996 से 2004 के दौरान रक्षा, विदेश और वित्त जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का जिम्मा संभाला। 82 वर्षीय जसंवत सिंह 6 साल से कोमा में थे।

Chhattisgarh: IAS शिखा राजपूत को मिली नई जिम्मेदारी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार

भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) के (National) संस्थापकों में से एक सिंह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग) सरकार के दौरान विभिन्न मंत्रालयों के कैबिनेट मंत्री रहे।

2014 में टिकट ना मिलने से नाराज थे जसवंत सिंह

वर्ष 2014 में भाजपा ने सिंह को राजस्थान के बाड़मेर से लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया था। इसके बाद नाराज सिंह ने पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा मगर हार गए । उसी वर्ष उन्‍हें सिर में गंभीर चोटें आई, तब से वह कोमा में थे।

मेजर के पद से इस्तीफा देकर थामा राजनीति का दामन

(National) सिंह ने पहले सेना में रहकर देश सेवा की और बाद में राजनीति का दामन थाम लिया था। सिंह 1980 से 2014 तक सांसद रहे और इस दौरान उन्होंने संसद के दोनों सदनों का प्रतिनिधित्व किया। उनके पुत्र मानवेंद्र सिंह भी राजनीति में हैं।

पीएम मोदी ने दी श्रंद्धाजलि

मोदी ने सिंह के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ” जसवंत सिंह ने हमारे देश की सेवा पूरी लगन से की। पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति में आकर। अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी। उनके निधन से दुखी हूं।”

राष्ट्रपति ने जताया शोक

कोविंद ने रविवार को ट्वीट करके कहा, ” वयोवृद्ध सैनिक, उत्कृष्ट सांसद, असाधारण नेता एवं बुद्धिजीवी जसवंत सिंह का निधन दुखद है। उन्होंने कई कठिन भूमिकाओं का निर्वहन सहजता और समानता के साथ किया।” उन्होंने कहा, ” उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”




Related Articles

Back to top button