नई दिल्ली। नेशनल यूथ प्रोजेक्ट नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में रायपुर में चल रहे 6 दिवसीय(3 से 8 फरवरी ) राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना दिवस युवा महोत्सव कार्यक्रम के आज 5 वे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी फुंडहर स्थित शिविर पहुंचकर युवाओं का उत्साह वर्धन किया। जोश व उत्साह से भरे युवाओं ने राष्ट्रीय एकता के गगन भेदी बुलंद नारों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत कर अभिनंदन किया। 6 दिवसीय इस युवा शिविर में देश के लगभग सभी राज्यों से आए 500 से ज्यादा युवक-युवती भाग ले रहे हैं। इंडोनेशिया व नेपाल से भी युवाओं का प्रधिनिधि मंडल पहुंचा है। सुबह के योग शिविर व ध्वजारोहण कार्यक्रम योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना दिवस युवा महोत्सव कार्यक्रम, शिविर पहुंचकर सीएम ने किया उत्साहवर्धन
