क्राईम

Bhilai: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची थी साजिश, चरौदा मर्डर केस में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, दोनों आरोपी गिरफ्तार…ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

भिलाई। शहर के चरौदा इलाके में ड्राइवर की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। पूरा मामला लोन की रकम को चुकाने को लेकर है। जिसके लिए यह साजिश रची गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग के एडिशनल एसपी ने बताया कि 25 जनवरी को हाउसिंग बोर्ड चरौदा नं 559 निवासी सुनील शर्मा की खून से लथपथ हालत में शव मिला था। 108 की सहायता से परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

थाना प्रभारी पुरानी भिलाई विनय सिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया। जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया था। सुनील की हत्या खुद उसकी पत्नी रानी शर्मा ने अपने प्रेमी धीरज कश्यप के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद आरोपी धीरज सीएम मेडिकल अस्पताल के कोविड केयर में इलाज के लिए भर्ती हो गया था। वहां से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। साथ ही सुनील की पत्नी रानी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने युवक को रास्ते से हटाने और इश्योरेंस के पैसा पाने के चक्कर में उसकी हत्या की थी।

पूछताछ पर ये बात आई सामने

पूछताछ में आरोपी धीरज ने पुलिस को बताया कि उसने और मृतक की पत्नी रानी पहले से ही हत्या की साजिश रच ली थी। 24 जनवरी की रात सुनील रात का खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह के वक्त रानी ने आरोपी को फोन करके बुलाया।  इस दौरान आरोपी लोहे का रॉड लेकर वहां पहुंचा और सुनील के सिर में तेज वार किया। इससे सुनील का सिर फट गया और वह कराहने लगा। आरोपी ने रानी के कमरे की कुंडी लगाई और वहां से चला गया था। सुनील दर्द से काफी कराह रहा था। किसी को उसकी आवाज न सुनाई दे, इस पर रानी अपने कमरे के दूसरी तरफ से आई और दुपट्टे से सुनील का मुंह बंद किया। जब वह मरने की हालत हो गया तो वह फिर से अपने कमरे में चली गई। उसके बाद उसने अपनी मां को फोन करके बुलाया। जब उसकी मां आई तो देखा कि सामने कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और उसका दामाद सुनील शर्मा रक्त रंजित अवस्था में कमरे में पड़ा हुआ है। उसने इसकी सूचना परिजनों को दी और इसके बाद उसे इलाज के जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड भी जब्त कर लिया है।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी का पता करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाल मारा। संदेहियों के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई थी। इसी दौरान पता चला कि मृतक की पत्नि रानी शमा का प्रेम संबंध धीरज कश्यप निवासी पंचशील नगर के साथ है। उसका रानी शर्मा के घर आनाजाना है।  संदिग्धों के संबंध में तकनीकी जानकारी जुटा कर तस्दीक करने पर मामले का सच पता चला। बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button