National: अगर आप है PNB के ग्राहक, तो जरूर पढ़े ये खबर, 1 दिसंबर से बदलने वाला है पैसा निकालने का नियम

नई दिल्ली। (National) पीएनबी ने 1 दिसंबर से कैश ​निकालने का नियम बदलने का ऐलान किया है. बैंक के मुताबिक नया नियम काफी सिक्योर होगा.

(National) 1 दिसंबर से PNB वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड कैश विड्रॉल सुविधा लागू करने जा रहा है. PNB की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी.

(National) ये नियम 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच लागू होगा. मतलब ये कि इस समयावधि में 10000 रुपये से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए PNB ग्राहकों को OTP की जरूरत होगी. इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं.

Chhattisgarh के भूतपूर्व IAS की 27 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच, ईडी ने की कार्रवाई, 9 नवंबर को हुए थे गिरफ्तार

आपको बता दें कि PNB में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का विलय हो चुका है, जो कि 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी है. कहने का मतलब ये है कि पीएनबी की ओटीपी बेस्ड सुविधा इन बैंकों के ग्राहकों और एटीएम पर भी लागू होगी.

Exit mobile version