Chhattisgarh के भूतपूर्व IAS की 27 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच, ईडी ने की कार्रवाई, 9 नवंबर को हुए थे गिरफ्तार


रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व आईएएस बाबूलाल अग्रवाल पर मनी लॉड्रिग एक्ट के तहत ईडी ने कार्रवाई की है. अग्रवाल की फैक्टी समेत 27 करोड़ से अधिक की संपत्ति ईडी ने अटैच कर दी है। ईडी ने जिसे अटैच किया है, उसमे फैक्ट्री, मशीने, बैक खाते और कई अंचल संपत्तियां शामिल है।
UP: लव जिहाद पर लगेगा लगाम, यूपी सरकार के अध्यादेश को राज्यपाल से मिली मंजूरी, आज से लागू
(Chhattisgarh) ईडी को पूर्व आईएएस के पास आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली थी। जिसके बाद 2010 में ईडी ने बाबूलाल अग्रवाल और उनके सीए के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। (Chhattisgarh) इस दौरान आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी ने एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें कई गंभीर धाराओं में भी अपराध दर्ज हुए थे।
गौरतलब है कि 9 नवंबर को ईडी ने बाबूलाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। 5 दिसंबर को उन्हें विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा है। अब ईडी आगे की जांच में जुटी है।
280585 141461Hey, you used to write amazing, but the last several posts have been kinda boring I miss your tremendous writings. Past few posts are just a bit bit out of track! come on! 827348