देश - विदेश

National: ऑक्सीजन संकट पर हाईकोर्ट ने कहा- केंद्र सरकार कुछ भी करें, रोज लोग मर रहे हैं

नई दिल्ली। (National) राजधानी दिल्ली में कोरोना विस्फोटक हो चुका है. मरीज के परिजन बेड्स और ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. कोरोना इस तरह कहर बरपा रहा है कि मरीज एंबुलेंस में ही दम तोड़ दे रहे हैं.गुरुवार को इस मसले पर एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने ऑक्सीजन संकट पर केंद्र से कहा है कि उन्हें कुछ करना होगा, क्योंकि रोज लोग मर रहे हैं. 

(National)दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि टैंकर्स ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए बड़ी ताकत हैं. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र से कहा कि आपको कुछ करना होगा, (National)हर रोज लोग मर रहे हैं. जो हमारे करीबी हैं, उन्हें भी बेड नहीं मिल रहा है.

सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि राजधानी में अन्य कई राज्यों से भी मरीज आ रहे हैं, ये भी फैक्ट है. हालांकि, किसी भी मरीज को मना नहीं कर सकते हैं. दिल्ली हाईकोर्ट का कहना है कि अदालत के कहने से बाहर पैनिक नहीं हो रहा है, बल्कि जो जमीनी हालात हैं उसकी वजह से पैनिक हो रहा है. 

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि मरीजों को काफी दिक्कत आ रही हैं, अस्पताल के बेड खाली हैं क्योंकि ऑक्सीजन नहीं है. अब ये समस्या आपको सुलझानी होगी, अब ये कैसे करते हैं वो आपके ऊपर हैं।

Related Articles

Back to top button