देश - विदेश

नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र मामला, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजे गए नोटिस से कांग्रेस भड़की, 13 को ED दफ़्तर करेंगी घेराव

रायपुर. नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजे गए नोटिस से कांग्रेस भड़की हुई है। कांग्रेस विरोध जताने के लिए रायपुर में 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर का घेराव करेगी. इससे पहले प्रेस वार्ता लेकर राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने इस नोटिस को राजनैतिक साजिश बताया

नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से संबंधित धनशोधन मामले में सोनिया गाँधी और राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय 23 जून को पेश होने के लिए नोटिस भेजा है. इसके विरोध में कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन के एक दिन पहले राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने राजीव् भवन में प्रेस वार्ता लेकर कहा की 90 करोड़ का ऋण देकर कांग्रेस ने कोई आपराधिक कृत्य नहीं किया है ऋण के 90 करोड़ रूपए की राशि में से नेशनल हेराल्ड ने 67 करोड़ रूपए अपने कर्मचारियों के वेतन और वीआरएस का भुगतान करने के लिये उपयोग किए बाकी की राशि बिजली किरायेदारी शुल्क और भवन व्यय आदि देनदारियों के भुगतान के लिए इस्तेमाल किए बीजेपी में बैठे लोग और उनके हितैषी, जो कि नेशनल हेराल्ड को दिए गए इस 90 करोड़ रूपये के ऋण को आपराधिक कृत्य के रूप में मान रहे हैं,

Related Articles

Back to top button