ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

युवाओं में नेतृत्व और सेवा भाव का सशक्त मंच बनेगी राष्ट्रीय जंबूरी: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री साय ने डॉ. जैन का छत्तीसगढ़ प्रवास पर स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पहली बार आयोजित हो रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी आयोजन के लिए डॉ. जैन को शुभकामनाएँ दीं और इसे राज्य के युवाओं के लिए गौरव का विषय बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. जैन के सक्षम नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन छत्तीसगढ़ में होना राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि यह जंबूरी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व को सशक्त करने का प्रभावी मंच बनेगी। देश के विभिन्न राज्यों से आए रोवर–रेंजरों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, सामाजिक और युवा शक्ति का राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त प्रदर्शन होगा।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह जंबूरी न केवल युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करेगी, बल्कि “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” की भावना को भी मजबूत करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करती रहेगी ताकि युवाओं की क्षमता, नेतृत्व और समाज सेवा के मूल्य विकसित हों।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत तथा अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि राष्ट्रीय जंबूरी छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सीखने, नेतृत्व और सेवा के नए अवसरों का सशक्त मंच बनेगा।

Related Articles

Back to top button