देश - विदेश

National: गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा, 18 लाशों से दहल उठा देश, एक्शन में सीएम योगी

लखनऊ। (National) गाजियाबाद के मुरादनगर में स्थित उखलारसी श्मशाम घाट की छत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। श्मशाम घाट पर मौजूद लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। गाजियाबाद में हुए इस हादसे पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है।

Accident: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत,अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से हुआ फरार, मचा कोहराम

(National) जानकारी के मुताबिक मुरादनगर स्थित श्मशान घाट पर कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे. (National) बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया. इसमें कई लोग मलबे में दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री बिलासपुर संभाग के दौरे पर, 4 जनवरी को पहुंचेंगे कोरबा, जानिए सीएम के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

तस्वीरों से पता चल रहा है कि लेंटर का साइज काफी बड़ा है. इस वजह से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन बुलाया है. घटनास्थल पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके का रेस्क्यू अभियान जारी है.

पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के उखलारसी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन और सगे संबंधी मृत व्यक्ति को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे. परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे तभी श्मशान घाट का लैंटर भरभरा कर गिर पड़ा. इसकी चपेट में आकर लगभग  2 दर्जन से ज्यादा लोग दबे गये अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया इस घटना की सूचना मिलते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button