देश - विदेश

National: पूर्व सांसद एवं पत्रकार चंदन मित्रा का निधन, 65 साल की उम्र में ली अंतिम सांस. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जताया शोक

नई दिल्ली। (National) राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं पत्रकार चंदन मित्रा (Former Rajya Sabha MP and journalist Chandan Mitra) का गुरुवार सुबह निधन हो गया। उनके पुत्र कुशान मित्रा ने इस बात की पुष्टि की है। मित्रा 65 वर्ष के थे।

मित्रा पायनियर के संपादक भी रहे। वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे लेकिन वर्ष 2018 में पार्टी छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे। मित्रा के निधन पर देश के कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है।

Crime: नाबालिग बेटी के मांग में सिंदूर देखकर आग बबूला हुई मां….दी ये खौफनाक सजा…पढ़िए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

(National) मोदी ने गुरुवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “चंदन मिश्रा जी को उनकी बौद्धिकता और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया और राजनीति के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिजनों तथा प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”

मित्रा का आज सुबह निधन हो गया। वह पायनियर अखबार के प्रधान संपादक तथा प्रबंध निदेशक थे।

Related Articles

Back to top button