National: तिहाड़ जेल में बंद पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन कोरोना संक्रमित, अस्पताल में एडमिट

नई दिल्ली। (National) दिल्ली में कोरोना से हालात पहले ही बिगड़े हुए थए, मगर अब स्थितियां और नाजुक हो रही हैं, हर रोज मरीजों के मौत का आंकड़ा शासन को चिंता में डाल दिया है. दिल्ली के कई अस्पताल ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं.
(National) खुद मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यह बात स्वीकारी. इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है. शहाबुद्दीन को तिहाड़ की 2 नंबर जेल की हाई सुरक्षा सेल में रखा गया था. (National) कोरोना संक्रमित होने के बाद शहाबुद्दीन की कल रात तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. उससे डीडीयू अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां अभी उसकी हालत स्थिर है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके बताई है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से मदद मांगी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली के कई अस्पतालों में कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची है.