देश - विदेश
National: ‘राष्ट्रपति अंकल मेरे मम्मी को माफ कर दीजिए’…शबनम के बेटे ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार, फांसी के फंदे से चंद दिन दूर…

लखनऊ। (National) उत्तर प्रदेश में अमरोहा के बहुचर्चित बामनखेड़ी कांड की गुनाहगार शबनम कभी भी फांसी पर लटकाया जा सकता है,
इसी दौरान शबनम के बेटे ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद से अपनी मां की फांसी की सजा को माफ करने की अपील की है. उसने कहा राष्ट्रपति अकंल मेरे मम्मी शबनम को माफ कर दीजिए।
(National) बुलंदशहर के सुशीला विहार कॉलोनी में रहने वाले उस्मान सैफी को शबनम की इकलौती संतान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस मासूम के कस्टोडियन उस्मान का कहना है कि निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने शबनम को फांसी की सजा सुनाई है.