
राजधानी में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक की शादी से कुछ घंटे पहले उसके पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी. इसके बाद वह ज्वेलरी व अन्य कीमती सामान लेकर मौके से फरार हो गया. इस घटना के पीछे की वजह जानकर पुलिस हैरान रह गई.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 7 मार्च की आधी रात तकरीबन 12:30 बजे देवली एक्सटेंशन के राजू पार्क से मर्डर की सूचना मिली. जानकारी के तुरंत बाद तिगरी थाना पुलिस और पीसीआर वैन मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को पता चला कि 29 साल के गौरव सिंघल नाम के युवक पर चाकू से हमला हुआ है. परिजन उसे मैक्स हॉस्पिटल लेकर गए हैं. इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तो पता लगा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही गौरव की मौत हो चुकी थी. घटना के समय परिवार के लोग बगल के घर में शादी से जुड़े कार्यक्रम में थे. वहां डांस व म्यूजिक चल रहा था. पुलिस को अंदेशा है कि उसी दौरान घर के अंदर ही पिता ने तीन लोगों के साथ मिलकर अपने बेटे गौरव की हत्या कर दी.