National: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की विदाई?…जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। (National) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केन्द्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में सत्ता में अंदरूनी कलह एवं विधायकों में असंतोष की खबरों के बीच आज यहां मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Chief Minister Trivendra Singh Rawat) को तलब किया। ऐसे संकेत हैं कि पार्टी नेतृत्व ने रावत को बदलने का मन बना लिया है।

(National) रावत ने अपराह्न भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP president JP Nadda) तथा पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की। श्री नड्डा से उनकी कम से कम दो बार मुलाकात हुई। दूसरी बार उन्हें देर रात तलब किया गया।

(National)  उत्तराखंड (Uttarakhand) में रावत को लेकर असंतोष नया नहीं है। गत दिनों छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक के रूप में उत्तराखंड (Uttarakhand) भेजा था। दोनों नेताओं की रिपोर्ट मिलने के बाद रावत को हटाये जाने को लेकर अटकलें तेज़ हो गयीं।

Exit mobile version