National: फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग, नहीं बच सकी पैंसेजर की जान, यूएई से लखनऊ आ रहा था विमान

नई दिल्ली। (National) यूएई के शारजाह से लखनऊ आ रही फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में पैंसेजर की तबियत अचानक बिगड़ गई. जिसके लिए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर पैंसेजर का इलाज करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
(National) कराची एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, 67 वर्षीय हबीबुर रहमान का निधन फ्लाइट में ही हो गया था. उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. (National) पैसेंजर के मृत घोषित होने पर तमाम लीगल कार्यवाही करने के बाद फ्लाइट सुबह 8 बजकर 36 मिनट पर भारत के लिए रवाना हुई. यह पहला मौका नहीं है, जब भारतीय विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर में सऊदी अरब से भारत आ रहे विमान की पाकिस्तान के कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. उस समय एक पैसेंजर की तबीयत बिगड़ गई थी. उसे हार्ट अटैक आया था. हालांकि, उस पैंसेजर की भी जान नहीं बचाई जा सकी थी.