देश - विदेश
National: केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में ठनी, केजरीवाल पर तिरंगे झंडे के अपमान का लगाया आरोप, उपराज्यपाल और सीएम को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। (National) केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तिरंगे के अपमान का आरोप लगाया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है.
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि मैं कुछ दिन से अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहा था, उनके पीछे लगे 2 ध्वज में सफेद रंग पर हरी पट्टियां बढ़ाई गई हैं. मैंने इसके लिए अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है, मैंने उपराज्यपाल को भी पत्र की कॉपी पहुंचाई है.
सीएम ने अपनी चिट्ठी में केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो पीछे दो राष्ट्रीय ध्वज लगे होते हैं, उनमें सफेद हिस्से को छोड़कर हरा हिस्सा बढ़ा दिया गया है. इसमें गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन किया गया है.