देश - विदेश

National: क्लब हाउस चैट में दिग्विजय बोले-अगर कांग्रेस की सरकार फिर से आती है तो करेंगे पुनर्विचार, फारूक ने कहा-धन्यवाद

नई दिल्ली। (National) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह(Former Chief Minister and Congress General Secretary Digvijay Singh)  अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब दिग्विजय सिंह जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 (Article 370 in Jammu and Kashmir) की बहाली को लेकर बात कही हैं. जिसके बाद वह विवादों में घिर गए. फिर बीजेपी को दिग्विजय सिंह पर हमला करने का मौका मिल गया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी का दावा है कि दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस के दौरान कांग्रेस के सत्ता में आने पर आर्टिकल 370 पर पुनर्विचार करने को कहा है.

कांग्रेस महासचिव की क्लब हाउस पर चैट टिप्पणी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं दिग्विजय सिंह का आभारी हूं, इस बयान को लेकर उन्होंने धन्यवाद दिया है. मैं इसका दिल से स्वागत करती हूं. साथ ही उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर फिर से विचार करें.

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस पर चल रही ऑडियो चैटिंग में कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो वो जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले पर दोबारा विचार करेगी.

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटा दिया था. साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश में भी बांट दिया था.

Related Articles

Back to top button