देश - विदेशराजनीति

National: क्लब हाउस चैट पर बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, ‌‌बीजेपी ने ‘क्लब हाउस’ मामले को टुलकिट से जोड़ा

नई दिल्ली। (National) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Senior Congress leader Digvijay Singh)  का एक ‘क्लब हाउस चैट’ वायरल हुआ है जिसमें सिंह ने कथित तौर पर कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) को फिर से बहाल करने पर विचार किया जाएगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस बातचीत में एक पाकिस्तानी पत्रकार भी मौजूद था। जो कि पाकिस्तान पहले से चाहता है कि धारा 370 को जम्मू-कश्मीर से हटा दिया जाए.

इस बयान के बाद भाजपा दिग्विजय सिंह पर हमलावर हो गई है. शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन (press conference ) में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra)  ने कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अनुच्छेद 370 को लेकर दिए गए कथित बयान की आलोचना करते हुए कहा कि सिंह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना बताया था और इसे आतंकवादी हमला मानने से इनकार किया था। सिंह वही हैं कि जिन्होंने मुंबई आतंकी हमले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS ) की साजिश बताया था और उस समय पाकिस्तान (Pakistan)  का पक्ष लिया था। कश्मीर जैसे गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस नेता का यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के खिलाफ किस प्रकार बोलना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ किस प्रकार जहर उगलना है, इन सब साजिशों को एक ‘टूल किट’ के माध्यम अंजाम दिया जा रहा है। ‘क्लब हाउस’ वाला मामला भी टूल किट से जुड़ा हुआ है। पाकिस्तान के पत्रकार की ओर से पूछा जाता है कि मोदी सरकार कब तक रहेगी और कांग्रेस जवाब देती है कि अगर मोदी सरकार खत्म होती है और कांग्रेस की सरकार बनती है तो कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से बहाल किया जायेगा। यह घोर निंदा का विषय है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress interim president Sonia Gandhi) को इसका जवाब देना चाहिये।”

Related Articles

Back to top button