National: शस्त्र पूजा के बाद पड़ोसियों को रक्षा मंत्री का संदेश, बोले- देश की एक इंच जमीन की रक्षा करेंगी सेना

नई दिल्ली। (National) विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत चाहता है कि चीन और भारत के बीच बॉर्डर पर शांति होनी चाहिए और तनाव खत्म होना चाहिए, लेकिन मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हमारी सेना किसी को भी देश की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं करने देगी. हमारा उद्देश्य यही है. (National) लेकिन कभी कभी कुछ ऐसी नापाक हरकतें होती रहती है, लेकिन मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे सेना के जवान किसी भी सूरत में भारत की एक इंच जमीन किसी दूसरे के हाथों में नहीं जाने देंगे.
Petrol-Diesel Price:लगातार 23 वें दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का रेट
(National) बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक में शस्त्र पूजा की. विजयादशमी के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दार्जिलिंग और सिक्किम के दौरे पर हैं. दार्जिलिंग के सुकमा वार मेमोरियल में उन्होंने शस्त्र पूजा की. इस दौरान थलसेना अध्यक्ष एमएम नरवणे भी मौजूद थे. विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजा करने की परंपरा है.
NCB की कार्रवाई, हाथ लगे बॉलीवुड से जुड़ा ड्रग सप्लायर गैंग, टीवी एक्ट्रेस भी शामिल