देश - विदेश

National: नवजातों की मौत, एक्शन में उद्धव सरकार, मोदी-शाह ने जताया शोक

भंडारा। (National) महाराष्ट्र के भंडारा में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक सरकारी अस्पताल में देर रात आग लग गई. हादसे में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 7 बच्चो को बचा लिया गया. घटना आधी रात 2 बजे के करीब की बताई जा रही है. अब महाराष्ट्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. (National)  इधर महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्निकांड में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने दुख व्यक्त किया है.

Raipur: पत्नी की गला दबाकर हत्या, पति ने इसलिए उतारा मौत के घाट, पहुंचा सलाखों के पीछे

सीएम ने दिये जांच के आदेश

(National) हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में महाराष्ट्र सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बात की. सीएम ने भंडारा कलेक्टर से इस हादसे के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.

गृहमंत्री पहुंच रहे भंडारा

गृहमंत्री घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. सबसे पहले वह विमान से नागपुर आएंगे. फिर सड़क मार्ग से भंडारा पहुंचेगे. जहां वह अस्पताल का दौरा करेंगे. अधीक्षक से बात कर घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट लेंगे.

Related Articles

Back to top button