नई दिल्ली। (National) सागर धनख़ड़ हत्यकांड में शामिल और कई दिनों से फरार चल रहे ओलंपिक मेडल विजेता और पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार किया. अब कोर्ट ने 6 दिनो के लिए पहलवान सुशील कुमार और उसके साथ को पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया है, स्पेशल सेल द्वारा आरोपी व्यक्तियों को पीएस मॉडल टाउन के आईओ को सौंपा गया.
बता दें कि दिल्ली के मुंडका इलाके से सुशील कुमार और अजय बक्करवाला को गिरफ्तार किया गया है. दोनों कार छोड़कर स्कूटी पर सवार होकर किसी से मिलने जा रहे थे. अजय पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. सरकारी स्कूल में पीटीआई के पद पर काम करने वाला अजय, कांग्रेस के नगर निगम पार्षद सुरेश बक्करवाला का बेटा है.