देश - विदेश

National: ऑटो पर गिरा कंटेनर, 4 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम, ड्राइवर मौके से फरार

नई दिल्ली। (National) राजधानी दिल्ली में आईटीओ के पास रिंग रोड पर बड़ा हादसा हुआ है. एक कंटेनर ऑट पर गिर गया. इस हादसे में ऑटो सवार 4 लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार सुबह 6:30 बजे के करीब का है.  कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस केस में एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल, हादसे में मारे गए ऑटो सवार चारों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है. मृतकों में ऑटो ड्राइवर भी शामिल बताया जा रहा है.

हादसे की सूचना के बाद पुलिस फरार कंटेनर ड्राइवर के तलाश में जुट गई है. कंटेनर से बरामद कागजात के जरिए ड्राइवर और कंटेनर मालिक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button