National: चिराग के बागी चचेरे भाई प्रिंस की बढ़ी मुश्किलें, युवती ने लगाया रेप का आरोप, शिकायत दर्ज

नई दिल्ली। (National) चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चचेरे भाई प्रिंस पासवान (Prince Paswan) के खिलाफ एक युवती ने संगीन आरोप लगाया है।
(National) इस आरोप के बाद एलजीपी सासंद की मुसीबतें बढ़ सकती है. महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए कनॉट पुलिस स्टेशन (Connaught Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है.
युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सांसद प्रिंस पासवान ने पानी में पहले नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया. फिर उसके साथ रेप किया गया.
Crime: पैरोल पर छूटा हत्या का आरोपी फरार, आजीवन कारावास की काट रहा था सजा, पुलिस तलाश में जुटी
15 जून को पीड़िता ने 3 पन्ने की शिकायत पुलिस स्टेशन से की गई है. पुलिस ने इस मामले में कहा कि अभी शिकायत मिली है, हम मामले की जांच कर रहे हैं. इस मामले में फिलहाल अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
चिराग पासवान ने ब्लैकमेल करने का लगाया था आरोप
चिराग पासवान ने बीते दिनों एक चिट्ठी जारी की थी. जिसमें उन्होंने एक युवती के द्वारा प्रिंस पासवान को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.
स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के बेटे हैं प्रिंस राज पासवान
प्रिंस राज चिराग पासवान के चाचा स्व. रामचंद्र पासवान (Late Ramchandra Paswan) के पुत्र हैं. रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुई समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर प्रिंस राज सांसद बने हैं.
हरेशा चिराग पासवान के साथ दिखने वाले प्रिंस फिलहाल उनके विरोध में हैं, जबकि उनको चुनाव में जीत दिलाने के लिए चिराग पासवान ने ही उनके चुनाव अभियान की कमान संभाली थी.
चुनाव जीतने के बाद प्रिंस पासवान को चिराग पासवान ने बिहार प्रदेश लोजपा का अध्यक्ष भी बनाया था. फिलहाल प्रिंस ने भी पाला बदल लिया है.
पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने चिराग को अपदस्थ करने की कवायद शुरू की तो प्रिंस राज चाचा पशुपति के साथ हो गए.