राजधानी में DMRC क्वार्टर की बिल्डिंग में आग, पति-पत्नी और बेटी की मौत

दिल्ली। दिल्ली के आदर्श नगर स्थित दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के क्वार्टर की बिल्डिंग में मंगलवार सुबह आग लग गई। इस हादसे में एक परिवार के तीन सदस्य अजय कुमार (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और 10 साल की बेटी जाह्नवी—जिन्हें फायर सर्विस ने मृत पाया, की जान चली गई।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से सुबह 2.39 बजे मिली। तुरंत ही पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, तेज लपटों और धुएं की वजह से परिवार को बचाया नहीं जा सका।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर सर्विस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोग सुरक्षित हैं, और आग फैलने से पहले कई लोग बाहर निकाल लिए गए थे।
हादसे ने इलाके में डर और चिंता पैदा कर दी है। अधिकारी अब आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच कर रहे हैं और सुरक्षा मानकों की समीक्षा करेंगे। मृतक परिवार के परिजनों को उचित मदद और मुआवजा देने की भी व्यवस्था की जा रही है।





