BJP सांसद के गनमैन ने गोली मारी, एक महिला की मौत, एक गंभीर

भरतपुर । राजस्थान के भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली के गनमैन ने रंजिश में अपने पड़ोस में रहने वाले मां-बेटे पर कथित रूप से गोली चलाई है.
इस घटना में महिला की मौक़े पर ही मौत हो गई है. वहीं उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है और उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.
गोली चलाने के बाद अभियुक्त ने बयाना थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा कि, “सांसद के गनमैन नीतेश ने गोली मारी है. एक महिला की मौत हो गई है और एक युवक को जयपुर रेफर किया है.”एसपी के मुताबिक़ नीतेश ने अवैध संबंध के चलते गोली चलाई है.
सांसद रंजीता कोली ने बयान जारी कर घटना को निंदनीय बताया है. सांसद ने कहा है कि मैं 21 नवंबर से राजस्थान से बाहर हूं और मेरी जानकारी के मुताबिक़ नीतेश तीन दिन से छुट्टी पर है.पुलिस के मुताबिक गनमैन नीतेश ने नशे की हालत में अपने पड़ोसियों जमुना देवी (60) और उनके बेटे साहब सिंह (35) पर गोली चलाई.